चलो हम खेलते हैं फिर एक खेल
जिसमे न तुम छुपो
न मैं खोजूं
जिसमे न तुम भागो
न मैं पकडू
न तुम रूठो
न मैं मनाऊं
न तुम उलझो
न मैं सुलझाऊँ
चलो हम खेलते हैं खेल
तस्वीर बनके
सबकुछ देखने का
और देखते हैं
क्या सच में
तस्वीर को कुछ होता है क्या ?
mba
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें